Ranveer Singh की फिल्म 83 क्रिसमस 2020 के मौके पर सिनेमाघरों में होगी रिलीज
रणवीर सिंह (Photo Credits: Instagram)

रणवीर सिंह की फिल्म 83 को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता है. साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड के फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर भारत पहली बार विश्व विजेता बना. लोगों को हमेशा गर्व कराने वाली इस कहानी को परदे पर देखने के लिए हर को बेहद ही बेकरार है. वैसे तो ये फिल्म साल के शुरुआत में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते थियेटर बंद कर दिए गए थे. जिसके चलते मेकर्स ने अपनी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के अनुमति दे दी थी.

हालांकि अब धीरे धीरे शूटिंग शुरू हो चुकी है और सिनेमाघरों को भी तय नियम के तहत शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं. ऐसे में अब फिल्म 83 के मेकर्स अपनी इस फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने जा रहे हैं. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक रणवीर सिंह की फिल्म 83 क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. दरअसल मेकर्स भरोसा दिखा रहे हैं कि तब तक दर्शक सिनेमाघरों का जोर शोर से से रुख करना शुरू कर देंगे.

अब तक खबर आ रही थी कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के चलते फिल्म 83 की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. जिसपर शिबासिश सरकार ने कहा कि हमने सूर्यवंशी के चलते 83 की रिलीज को नहीं बदला है. ऐसे में देखना होगा कि दर्शक कितना भरोसा दिखाते है? क्या वो सिनेमाघरों का रुख करेंगे?