रणवीर सिंह ने अपने करियर को लेकर कही यह बड़ी बात
अभिनेता रणवीर सिंह (Photo Credit-Instagram)

मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कहा कि वह अपनी प्रत्येक फिल्म के साथ कुछ नया तलाशना और एक कलाकार के रूप में विकसित होते रहना चाहते हैं. रणवीर ने एक बयान में कहा, "बतौर कलाकार मैं हमेशा से दर्शकों का मनोरंजन करना चाहता हूं और साथ ही हर फिल्म के साथ उन्हें कुछ नया भी देना चाहता हूं. एक अभिनेता के रूप में खुद को विकसित और आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करना चाहता हूं."

पिछले साल रणवीर ने 'पद्मावत' (Padmaavat) में अलाउद्दीन खिलजी (Alauddin Khalji) की भूमिका के लिए तालियां बटोरी थीं. फिलहाल वह 'सिम्बा' की सफलता का आनंद ले रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

🐅 #simmba #squad . @itsrohitshetty @karanjohar @saraalikhan95

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

यह भी पढ़ें: सलमान खान इस वजह से फिल्मों में नहीं करते हैं Kiss, भाई अरबाज खान ने किया खुलासा

 

View this post on Instagram

 

I like having Abs. But I prefer having Carbs! 😂 #mondaymotivation

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

सिंबा के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा, "मैंने इस तरह की मसाला एंटरटेनर कभी नहीं की थी. एक ऐसी फिल्म जो मैं हमेशा से करना चाहता था. मेरे प्रदर्शन और फिल्म को प्यार देने के लिए मैं दर्शकों का बहुत आभारी हूं. यह उत्साहित और विनम्र करने वाला अनुभव है. बीता साल मेरे लिए अविश्वसनीय वर्ष रहा है और 'सिम्बा' की सफलता के साथ यह साल खत्म हुआ है जो शानदार है."