रणवीर सिंह ने अपनी और दीपिका पादुकोण सालों पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर की साझा, एक्ट्रेस ने कमेंट कर कहा- 7 सालों में कुछ भी नहीं बदला
रणवीर सिंह ने अपनी और अपनी पत्नी व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक सात साल पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें फिल्म 'रामलीला' के सेट पर वह अपनी पत्नी की ओर देख रहे हैं. ऐसे में अभिनेत्री भी खुद को तस्वीर पर कमेंट करने से नहीं रोक सकी. रणवीर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में अभिनेता दीपिका की कमर की तरफ देख रहे हैं.
मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी और अपनी पत्नी व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एक सात साल पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें फिल्म 'रामलीला' के सेट पर वह अपनी पत्नी की ओर देख रहे हैं. ऐसे में अभिनेत्री भी खुद को तस्वीर पर कमेंट करने से नहीं रोक सकी. रणवीर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में अभिनेता दीपिका की कमर की तरफ देख रहे हैं.
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, "किसी कैप्शन की आवश्यकता नहीं है." वहीं, इस तस्वीर पर दीपिका ने लिखा है, "और सात सालों में भी कुछ नहीं बदला." तस्वीर पर रणवीर और दीपिका के इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी कमेंट किया है.
यह भी पढ़ें : फैशन के मामले में रणवीर सिंह से मिल खाता है धोनी की बेटी जीवा का सेंस, पूरी कहानी हैरान कर देगी आपको
रैपर स्लोचीता ने कमेंट किया है, "बाजीराव की नजर पर भी संदेह नहीं करते." इंस्टाग्राम पर तस्वीर को करीब 20,89,461 लाईक्स मिल चुके हैं.
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही ये कपल कबीर सिंह की फिल्म '83' में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाएंगे, वहीं दीपिका, कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाएंगी.