Ranveer Singh ने अपने रणथंभौर वेकेशन की ये खूबसूरत फोटो की शेयर
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह राजस्थान के रणथंभौर में पत्नी दीपिका पादुकोण संग छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने यहां से अपनी पहली तस्वीर शेयर की. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीर के माध्यम से रणवीर रणथंभौर के जंगल की सुंदरता की झलक दिखा रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) राजस्थान के रणथंभौर में पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) संग छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने यहां से अपनी पहली तस्वीर शेयर की. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीर के माध्यम से रणवीर रणथंभौर के जंगल की सुंदरता की झलक दिखा रहे हैं. यह तस्वीर शाम की लग रही हैं, जिसमें धुंधली सर्दियों के साथ सूर्य के प्रकाश का विलय होता नजर आ रहा है. फोटो को झील के पास क्लिक किया गया हैं, जहां पक्षी दिख रहे हैं. इस तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, "व्यू"
जहां रणवीर और दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपने रणथंभौर की छुट्टी से खुद की तस्वीरें साझा करने से परहेज किया है, वहीं उन्होंने रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor Sahani) की इंस्टाग्राम स्टोरीज में वे दिखाई दे रहे हैं. रिद्धिमा अपने परिवार के साथ रणथंभौर में छुट्टियां मना रही हैं, जहां नीतू सिंह कपूर (Neetu Singh Kapoor), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt), शाहीन भट्ट और सोनी राजदान हैं. यह भी पढ़े: Simmba in Animated Version: रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ अब दिखेगी एनिमेटेड वर्जन में
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सर्कस' में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर के साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगे. इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'तख़्त' में नजर आएंगे