83: कपिल देव की तरह वर्ल्ड कप के साथ पोज करते दिखे रणवीर सिंह, फोटो में फर्क कर पाना है मुश्किल
रणवीर सिंह (Photo Credits: Instagram)

फिल्म '83 के प्रति उत्साह अपने चरम पर है और इसे वर्ष की सबसे बड़ी खेल फिल्म के रूप में देखा जा रहा है. हमें अधिक रोमांचक करते हुए, निर्माताओं ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का प्रतिष्ठित दृश्य साझा किया है जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभा रहे अभिनेता शानदार विश्व कप ट्रॉफी को अपने हाथ में थामे हुए नजर आ रहे है.

रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया पर इस प्रतिष्ठित पल के रीक्रिएट किये गए दृश्य को साझा किया है और लिखते है,"हमें यकीन है आप सभी को इस शानदार पल को स्क्रीन पर देखने का इंतजार है." ये भी पढ़ें: Sooryavanshi Trailer Launch: रणवीर सिंह ने कराया अक्षय कुमार-अजय देवगन को इंतजार, पैर छूकर मांगी माफी

सन 1983 में, भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड (England) में क्रिकेट विश्व कप जीता (Cricket World Cup) था. यह पहली बार था जब वेस्टइंडीज (West Indies) के अलावा किसी भी टीम ने विश्व कप अपने नाम किया था. और, यह पहली बार था, जब भारतीय टीम ने कोई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीता था.

हाल ही में, 83 की रियल और रील टीम ने दिग्गज निर्देशक कबीर खान (Kabir Singh) के साथ चेन्नई का दौरा किया था जहां फिल्म का पहला आधिकारिक लुक लॉन्च किया गया था.

इस पोस्टर ने निश्चित रूप से हम सभी के चेहरों को मुस्कान से भर दिया है और रणवीर सिंह के हूबहू मिलते लुक ने फिल्म के प्रति प्रत्याशित कर दिया है जो 83 की रील टीम के साथ पर्दे पर शानदार क्षण को रीक्रिएट करते हुए नजर आएंगे.

कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की '83 रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है. फिल्म दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और 83 फिल्म लिमिटेड द्वारा निर्मित है. रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की रिलीज 10 अप्रैल 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है.