Kishore Nandlaskar के निधन की खबर सुनकर भावुक हुए Ranveer Singh, सोशल पर दी श्रद्धांजलि
रणवीर सिंह ने किशोर नांदलस्कर के निधन पर दुख जाहिर किया (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले लगातार लोगों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. एक तरफ जहां सुरक्षा के मद्दे नजर फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई वहीं आज कोरोना के चलते आज मराठी फिल्मों के नामी एक्टर किशोर नांदलस्कर (Kishore Nandlaskar) का निधन हो गया. उनके निधन की खबर के बाद तमाम लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली देते दिखाई दिए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 81 वर्षीय अभिनेता कोरोना संक्रमित थे. जिसके बाद आज सुबह 12.30 बजे के करीब उनका देहांत हो गया.

किशोर नांदलस्कर के निधन के बाद बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. दरअसल रणवीर और किशोर ने एक साथ फिल्म सिम्बा में साथ काम किया था. रणवीर सिंह की ये फिल्म हिट साबित हुई थी. लेकिन अब अभिनेता के निधन के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया उनकी फोटो शेयर करते हुए अपना दुख जाहिर किया है.

रणवीर सिंह ने किशोर नांदलस्कर के निधन पर दुख जाहिर किया (Image Credit: Instagram)

आपको बता दे कि किशोर नांदलस्कर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत महेश मंजेरकर की फिल्म वास्तव से की थी. जिसके बाद जिसे देश में गंगा रहता है, तेरा मेरा साथ है, खाकी, जान जाए पर वचन ना जाए, ये तेरा घर ये मेरा घर, हलचल और सिंघम जैसी दमदार फिल्मों में काम किया है.