Ranveer Singh अब छोटे पर्दे पर भी मचाएंगे धमाल, Salman Khan-Shah Rukh Khan की तरह करेंगे शो को होस्ट
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने एंटरटेनिंग अंदाज से टीवी जगत में धूम मचाना के बाद अब छोटे पर्दे पर अपनी धाक जमाने जा रहे हैं. रणवीर के फैंस के लिए ये खबर बेहद खास है क्योंकि एक्टर जल्द जल्द ही अपना टीवी डेब्यू करने वाले हैं.
Ranveer Singh Makes TV Debut: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने एंटरटेनिंग अंदाज से टीवी जगत में धूम मचाना के बाद अब छोटे पर्दे पर अपनी धाक जमाने जा रहे हैं. रणवीर के फैंस के लिए ये खबर बेहद खास है क्योंकि एक्टर जल्द जल्द ही अपना टीवी डेब्यू करने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने कलर्स टीवी (COLORS TV) से हाथ भी मिला लिया है. कोरोना काल में जहां लोग अपने चेहते एक्टर्स की फिल्मों के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं वहीं रणवीर ने टीवी जगत में अपनी एंट्री सुनिश्चित कर दी है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आज ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि रणवीर सिंह टीवी पर अपना बड़ा डेब्यू करने वाले हैं. वो कलर्स टीवी के क्विज शो 'द बिग पिक्चर' (The Big Picture) पर बतौर होस्ट नजर आएंगे. गौरतलब है कि कलर्स टीवी की दर्शकों के बीच काफी बढ़िया व्यूअरशिप है. हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स की लिस्ट में इसका नाम भी उपरी स्थान पर रखा जाता है.
ज्ञात हो कि जहां अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति', सलमान खान ने 'दस का दम' तो वहीं शाहरुख खान ने भी 'क्या अप पांचवी पास से तज हैं' और 'केबीसी' जैसे क्विज शोज को होस्ट किया है. अब रणवीर भी उनकी राह पर चल पड़े हैं और कलर्स टीवी के नए क्विज शो को होस्ट करेंगे. बताते चलें कि रणवीर दीपिका पादुकोण संग अपनी फिल्म '83' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.