दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. हाल ही में दोनों अपने एक मित्र की शादी में शामिल हुए थे. शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इनमें से एक फोटो यूजर्स का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. फोटो देखकर साफ पता लग रहा है कि रणवीर अपनी पत्नी दीपिका का बहुत ध्यान रखते हैं. यूजर्स रणवीर को एक परफेक्ट हस्बैंड बता रहे हैं.
वायरल हो रही तस्वीर में दीपिका शादी में आए मेहमानों से मिल रही हैं और रणवीर उनके पीछे सैंडल लेकर खड़े हैं. दरअसल, जब दीपिका ने मंडप में जाने के लिए सैंडल उतारे तब रणवीर सिंह ने वहां पर आकर उनकी चप्पल पकड़ ली. फैन्स दीपवीर की इस फोटो को बेहद पसंद कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में वयस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मेसी भी अहम भूमिका में है. मेघना गुलजार इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं. वहीं, रणवीर सिंह फिल्म '83' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के सफर को दर्शाया जाएगा. कबीर खान फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.