संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म के लगभग सारे शोज हाउसफुल जा रहे हैं और सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. अपनी रिलीज़ के पहले दिन ही इस फिल्म ने 34.75 करोड़ की कमाई की थी. शनिवार को भी शानदार कमाई का सिलसिला जारी रहा और इस फिल्म ने 38.60 करोड़ रुपये की कमाई की. 2 दिन में 'संजू' ने कुल मिलाकर 73.35 करोड़ रुपये कमाए थे. रविवार की कमाई के आकड़े भी सामने आ चुके हैं और कहा जा रहा है कि महज तीन दिनों में ही इस फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म समीक्षक सुमित कादल के मुताबिक रणबीर कपूर की 'संजू' ने तीसरे दिन 44 करोड़ रुपये की कमाई की है और फिल्म का टोटल कलेक्शन 117.35 करोड़ पहुंच चुका है.
#Sanju Sunday- ₹ 44 cr nett (Early estimates) . Total weekend collection- ₹ 117 cr+ & thats an ALL TIME RECORD. HUGE BLOCKBUSTER @FoxStarIndia @VVCFilms @RajkumarHirani
— Sumit kadel (@SumitkadeI) July 1, 2018
East. West. North. South... The REMARKABLE RUN continues pan India... #Sanju creates HAVOC on Day 2 [Sat]... Will cross ₹ 100 cr mark today [Sun; Day 3]... This one's a MONEY SPINNER, a LOTTERY... Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr. Total: ₹ 73.35 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2018
आपको बता दें कि फिल्म 'संजू' में रणबीर के अलावा सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, परेश रावल, मनीषा कोइराला और जिम सरभ जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. राज कुमार हिरानी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और विधु विनोद चोपड़ा 'संजू' के निर्माता हैं. फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया है. साथ ही इस फिल्म में रणबीर कपूर, परेश रावल और विक्की कौशल के अभिनय को खूब सराहा भी जा रहा है.