Ranbir Kapoor की तबीयत बिगड़ी, क्या कोविड-19 से संक्रमित हैं एक्टर? चाचा Randhir Kapoor ने बताई ये अहम बात

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को लेकर मीडिया में खबरें हैं कि वो कोविड-19 से संक्रमित हैं और फिलहाल क्वारंटाइन में हैं. हालांकि जब उनके चाचा रणधीर कपूर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी बिगड़ती तबीयत की असली वजह उन्हें भी नहीं पता है.

रणबीर कपूर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लेकर मीडिया में खबरें हैं कि वो कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित हैं और फिलहाल क्वारंटाइन में हैं. हालांकि जब उनके चाचा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी बिगड़ती तबीयत की असली वजह उन्हें भी नहीं पता है. रणधीर कपूर ने कहा कि वो शहर में नहीं हैं और इसलिए उन्हें इस बात का बिलकुल अंदाजा नहीं है कि रणबीर को आखिर क्या हुआ है.

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार रणधीर ने कहा, "मुझे लगता है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है लेकिन मुझे भी नहीं पता है कि उन्हें हुआ क्या है." गौरतलब है कि इससे पहले रणबीर की मॉम नीतू सिंह (Neetu Singh) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुकी हैं. फिल्म 'जुग जुग जियो' के सेट पर वो और उनके को-स्टार वरुण धवन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था.

बाद में दिसंबर महीने में बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी मॉम संग सेल्फी फोटो शेयर करते हुए इंस्टाघराम पर बताया था कि वो कोविड-19 नेगेटिव पाई गई हैं. बात करें रणबीर की तो इन दिनों वो कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. वो आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे.

इसी के साथ वो लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में श्रद्धा कपूर संग नजर आएंगे. इसके अलवा वो फिल्म 'एनिमल' में परिणीति चोपड़ा संग नजर आएंगे. इसका निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी कर रहे हैं.

Share Now

\