Coronavirus: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के इस खास शख्स की कोरोना वायरस से हुई मौत, सोशल मीडिया पर छलका एक्ट्रेस का दर्द
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जिंदगी के एक खास व्यक्ति की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है. ताज होटल में इस कपल के सबसे पसंदीदा सर्वर रोनाल्ड डी मेलो का कोविड-19 के चलते निधन हो गया.
Coronavirus: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जिंदगी के एक खास व्यक्ति की कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते मौत हो गई है. ताज होटल में इस कपल के सबसे पसंदीदा सर्वर रोनाल्ड डी मेलो (Ronald D'Mello) का कोविड-19 (COVID-19) के चलते निधन (Demise) हो गया. इस बात को लेकर रणबीर और आलिया बेहद दुखी हैं. आलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर रोनाल्ड को याद किया और उनके निधन पर अपना दुख प्रकट किया.
आलिया ने अपनी इंस्टा-स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया जिसमें वो रोनाल्ड और रणबीर के साथ नजर आईं. इस फोटो को शेयर करके उन्होंने बताया कि कई बार होटल में उन्हें रोनाल्ड ने सर्व किया था. आलिया ने लिखा, "रोनाल्ड डी मेलो' के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं. वो सबसे विनम्र और बेहतरीन व्यक्तियों में से एक थे, एक सच्चे पेशेवर और अपने काम के माहिर...वो अक्सर आकर हमसे हमारे दिन का हालचाल पूछा करते हैं. ये पिक्चर उनके काम के अंतिम दिन पर ली गई थी क्योंकि वो रिटायर हो रहे थे. कई बारे उनके द्वारा सर्व किये जाएं का अवसर प्राप्त हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे." ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जंग: लता मंगेशकर ने दिया 25 लाख रूपए का दान, सारा अली खान और आलिया भट्ट भी आईं आगे
ये भी पढ़ें: क्या तय हो गई है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी? इस नई तारीख को लेकर चर्चा हुई तेज
आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने भी कोरोना वायरस से इस जंग में अपना योगदान देते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना सहयोग दिया है. कयास लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते इन दिनों वो अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ क्वारंटाइन टाइम स्पेंड कर रही हैं.