Thalaivi के ट्रेलर लांच पर कंगना रनौत की आंखों से निकले आंसू, कहा- याद नहीं आखिरी बार कब रोई थी
जयललिता के लुक में कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने 34वें जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइज दिया और फिल्म थलाइवी (Thalaivi) का दमदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया. इस दौरान कंगना रनौत भी मौजूद रही. लेकिन अब सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कंगना रनौत फिल्म के बारे में में बातें करते वक्त इमोशनल होकर रोती दिखाई दी. इस वीडियो को खुद कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वो अपने डायरेक्टर के बारे में बात करते दिखाई दे रही हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि मैं खुद को बब्बर शेरनी मानती हूं. मैं कभी नहीं रोती हूं. मैं किसी को इतना महत्त्व नहीं देती जो मुझे रुला सके. मुझे तो याद भी नहीं मैं आखिरी बार कब रोई थी. लेकिन आज मैंने रोई और रोई. काफी अच्छा महसूस हुआ.

इस फिल्म में कंगना जयाललिता के एक्ट्रेस से मुख्यमंत्री बनने तक के सफर की मोटिवेशनल कहानी को पेश करती नजर आएंगी. कंगना की इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के लिए 2019 से शूटिंग की जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन एएल.विजय ने किया है और ये आनेवाले 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी.