Thalaivii के साउथ वर्जन को मल्टीप्लेक्स मालिकों ने दी हरी झंडी तो खुशी से झूम उठी Kangana Ranaut, हिंदी को लेकर अभी है पेंच
जयललिता के लुक में कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म थलाइवी (Thalaivii) अब रिलीज होने जा रही है. हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में बनकर तैयार हुई इस फिल्म को मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने दिक्कतें आ रही थी. जिसके बाद कंगना रनौत ने वीडियो बनाकर सभी मल्टीप्लेक्स मालिकों से गुहार लगाई थी कि उनकी इस फिल्म को रिलीज होने दिया जाए. जिसके बाद अब थलाइवी के साउथ वर्जन को मल्टीप्लेक्स ने रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. इस खबर के बाद कंगना रनौत बेहद खुश है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर उनका अभिनंदन भी किया है.

कंगना रनौत ने लिखा थलाइवी के साउथ वर्जन को मल्टीप्लेक्स में रिलीज करने की अनुमति मिल गई है. मैं तमाम दर्शकों से रिक्वेस्ट करूंगी की वो जाए और इस फिल्म को देखें. मैं मेरे और टीम थलाइवी के लिए इस्तेमाल किए गए दयालु शब्दों से प्रभावित हुई हूं. उम्मीद है हिंदी वर्जन के लिए भी हम किसी समाधान पर पहुंचे. जिससे उससे भी लोगों का प्यार मिल सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)

दरअसल इससे पहले कंगना रनौत ने गुहार लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी को एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए. यह वक्त मुंह मोड़ने का नहीं है. हमारी फिल्म थलाइवी 90 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. मेरे प्रोड्यूसर ने यह फैसला किया कि हम इस फिल्म को किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर रिलीज ना करके सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे. क्योंकि हमें इसी से पहचान मिली है. ऐसे में हमें एक-दूसरे का साथ देना है. लेकिन अब हमें थियेटर्स का ही सपोर्ट नहीं मिलता दिखाई दे रहा है. क्योंकि मल्टीप्लेक्स आनाकानी कर रहे हैं.