रंभा जन्मदिन विशेष: देखिए सलमान खान की 20 साल पुरानी हिरोइन के पर्सनल लाइफ से जुड़ी 10 अनदेखी तस्वीरें
सलमान के साथ रंभा (Photo Credit-Facebook/Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ 90 के दशक में 'बंधन' और 'जुड़वा' जैसी हिट फिल्म देने वाली रंभा का आज जन्मदिन है. बता दें कि 5 जून 1978 को रंभा का विजयवाड़ा में जन्म हुआ था. रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है. रंभा से पहले विजयलक्ष्मी को अमृता के नाम से जाना जाता था. सलमान के साथ 'जुड़वा' में काम करने के बाद रंभा फिल्म बंधन में भी उनके साथ नजर आईं थी. फिर कई हिन्दी फिल्मों में काम करने के बाद रंभा ने कई साउथ फिल्मों में भी काम किया. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि लोग उन्हें बॉलीवुड में दिव्या भारती की हमशक्ल कहते थे लेकिन चंद हिट फिल्में देने के बाद रंभा को ज्यादा सफलता नहीं मिली। लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है.

रंभा ने साल 2010 में बिजनेसमैन इंद्रन पद्मनाथन से शादी की थी और कनाडा में शिफ्ट हो गई थीं. भा ने अपना फिल्मी करियर बहुत कम उम्र में शुरू कर दिया था जब वह सिर्फ 16 साल की थी। 1992 में मलयालम फिल्‍म सरगम के साथ उन्‍होंने अपना फिल्‍मी करियर शुरु किया था.

बेबी बंप दिखाते हुए रंभा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर किया था.

रंभा के जन्मदिन पर पेश है उनकी 10 अनदेखी तस्वीरें-

1- रंभा की शादी की एक तस्वीर

2- रंभा और उनके बच्चे

3- रंभा और उनकी सांस

With my mother in law 😊

A post shared by RambhaIndrakumar💕 (@rambhaindran_) on

4- बीच पर अपने पति के साथ मस्ती करती हुई रंभा

5- अपनी छोटी बेटी के साथ रंभा की एक तस्वीर

6-पूल में अपने परिवार के साथ मस्ती करती हुई रंभा

Holidays 😊

A post shared by RambhaIndrakumar💕 (@rambhaindran_) on

7- रंभा के साथ उनके पति की यह क्यूट तस्वीर

8- रंभा और उनकी बड़ी बेटी

9- अपने परिवार के साथ कुछ मस्ती भरे पल बिताती हुई रंभा

After a long tiring day of full walk in sun 🌞

A post shared by RambhaIndrakumar💕 (@rambhaindran_) on

10- अपने परिवार के साथ सशा का जन्मदिन मनाती हुई रंभा

With dad,akka,uncle n Vedhu 😍

A post shared by RambhaIndrakumar💕 (@rambhaindran_) on

बता दें कि अभिनेत्री रंभा दो बेटियों की मां हैं. रंभा की बेटियों के नाम लाण्या और साशा हैं. लाण्या 7 साल की हैं और साशा 4 साल की. रंभा ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी फिल्में की थीं. ये तस्वीरें कैसी लगी? कमेंट कर जरूर बताएं।