कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उर्मिला मांतोडकर (Urmila Matondkar) के बीच चल रही इस नई खींचतान ने भी का ध्यान अपनी तरफ खिंच लिया है. ऐसे में कई लोग उर्मिला मांतोडकर को सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं. मशहूर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Verma) ने भी अब इस विवाद में अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने अपनी फिल्म रंगीला की हिरोइन उर्मिला का सपोर्ट किया है. रामगोपाल वर्मा ने बेबाकी दिखाते हुए लिखा कि मैं किसी के साथ बहस में नहीं जाना चाहता. मुझे लगता है कि उर्मिला मांतोडकर ने अपनी प्रतिभा से अधिक आगे जाकर खुद की साबित किया है. रंगीला, सत्या, कौन, भूत, एक हसीना थी जैसी फिल्मों में जटिल भूमिकाएं निभाई हैं.
कंगना रनौत के इस बयान की सोशल मीडिया पर भी काफी निंदा देखने को मिली. यूजर्स ने #ShutUpKangana को जमकर ट्रेंड किया. ऐसे में रामगोपाल वर्मा ने कंगना उस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी बात कही जिसमें उन्होंने उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न स्टार बताया था.
Not wanting to get into slanging matches with anyone, I believe that @UrmilaMatondkar has more than proved her versatile talent in enacting such diversely complex roles as in RANGEELA,SATYA,KAUN,BHOOT,EK HASEENA THI etc .https://t.co/xjiSUW2kdB
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) September 17, 2020
आपको बता दे कि ये पूरा विवाद तक शुरू हुआ जब उर्मिला मांतोडकर ने एक न्यूज चैनल के शो में कंगना रनौत को निशाना बनाया और पूछा कि अगर उन्हें ड्रग्स को लेकर अगर इतनी चिंता है तो इस काम की शुरुआत उन्हें अपने राज्य हिमाचल से करनी चाहिए. जहां देश और दुनिया के लोग इसी काम के लिए जाते हैं. जिसके बाद कंगना ने भी जवाबी हमला करते हुए कहा कि उर्मिला जो एक सॉफ्ट पोर्न स्टार हैं. क्योंकि लोग उन्हें उनकी एक्टिंग की वजह से तो नहीं जानते हैं. तो वो किस वजह से जानी जाती हैं सॉफ्ट पोर्न करने की वजह से, हैं ना. अगर उन्हें टिकट मिल सकता है तो मुझे क्यों नहीं?