Ram Gopal Varma and Manoj Bajpayee Reunite: राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी की जोड़ी 20 साल बाद करेगी वापसी, बनेगा नया क्राइम थ्रिलर
बॉलीवुड के अलग-थलग फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने अगले डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए यह खुलासा किया है कि वह 20 साल बाद एक बार फिर अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ काम करने जा रहे हैं.
Ram Gopal Varma and Manoj Bajpayee Reunite: बॉलीवुड के अलग-थलग फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने अगले डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए यह खुलासा किया है कि वह 20 साल बाद एक बार फिर अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ काम करने जा रहे हैं. इस खबर से फिल्मी दुनिया में उत्साह की लहर दौड़ गई है, क्योंकि यह जोड़ी पहले ‘सत्या’ (1998) और ‘शूल’ (1999) जैसी कल्ट क्लासिक फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुकी है.
राम गोपाल वर्मा ने इस नई फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक हार्डहिटिंग क्राइम थ्रिलर होगी, जिसमें पहले की तरह ही कड़वी हकीकत और ग्रिट भरा सिनेमा देखने को मिलेगा. उन्होंने लिखा, "इतने सालों बाद मनोज बाजपेयी के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. हम फिर से वह सिनेमा लाएंगे जो रियल लगे, रॉ लगे और लोगों की नसों में उतर जाए."
20 साल बाद एक साथ आए राम गोपाल वर्मा और मनोज बायपेयी:
मनोज बाजपेयी, जो ‘भीखू म्हात्रे’ जैसे किरदार को जीवंत करके आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं, इस फिल्म में किस तरह का किरदार निभाएंगे, यह अभी सामने नहीं आया है. लेकिन यह तय है कि इस जोड़ी की वापसी से क्राइम थ्रिलर के चाहने वालों को एक नया ट्रीट मिलने वाला है. फिल्म का टाइटल, बाकी कास्ट और रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन फैन्स पहले से ही इस धमाकेदार जोड़ी की वापसी को लेकर उत्साहित हैं.