Raksha Bandhan 2019: सारा अली खान ने भाई इब्राहिम के साथ शेयर की बचपन की ये क्यूट फोटो

गुरुवार को देशभर में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस अवसर पर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए हैं. एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी अपने भाई इब्राहिम के साथ बचपन की एक फोटो पोस्ट की है.

सारा अली खान और इब्राहिम खान (Photo Credits: Instagram)

गुरुवार को देशभर में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस अवसर पर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए हैं. एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी अपने भाई इब्राहिम के साथ बचपन की एक फोटो पोस्ट की है. फोटो में सारा बेहद क्यूट अवतार में नजर आ रही है. तस्वीर में इब्राहिम की उम्र भी मात्र 2-3 साल लग रही है. सारा इब्राहिम के साथ बैठी हुई हैं और उनके चेहरे पर एक मुस्कान देखी जा सकती है.

एक्ट्रेस ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, "मेरे छोटे भाई को राखी की बधाई. मैं तुम्हें मिस कर रही हूं. तुम मुझे हर साल कैश देते थे, चॉकलेट खिलाते थे और मुझे हग करते थे. मैं हमेशा तुम्हें परेशान करती रहूंगी और तुम्हारा खाना खाती रहूंगी." एक नजर डालिए सारा के इस पोस्ट पर-

यह भी पढ़ें:- सारा अली खान के घर के बाहर दिखें कार्तिक आर्यन, मीडिया को देखकर छुपा लिया चेहरा, देखें तस्वीरें

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को जल्द ही फिल्म 'लव आज कल 2' में देखा जाएगा. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन भी अहम रोल में है. इम्तियाज अली फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ फिल्म 'कूली नंबर 1' के रीमेक में भी नजर आएंगी.

Share Now

\