साल 2019 भले ही राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के लिए कोई हिट फिल्म लेकर नहीं आया लेकिन नए साल में ये एक्टर बेशक बॉक्स ऑफिस पर धमाका करना चाहेगा. जिसकी आहट राजकुमार ने नए साल की शुरुआत में ही दे दी हैं. क्योंकि राजकुमार ने अपनी नई फिल्म लूडो (Ludo) से अपने दो लुक सामने लाए हैं. जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए. दरअसल राजकुमार ने अपने शानदार अभिनय से सबको हमेशा इम्प्रेस किया है. यही वजह है कि जब भी उनकी नई फिल्म का ऐलान का होता है तो लोगों को उस प्रोजेक्ट को लेकर उत्सुकता बढ़ जाती है. ऐसा ही कुछ फिल्म लूडो को लेकर भी देखने को मिल रहा है.
कुछ दिन पहले ही अनुराग बासु की फिल्म लूडो से राजकुमार के जुड़ने की खबर सामने आई थी. जिसमें अभिषेक बच्चन और फातिमा सना शेख भी मौजूद हैं. दरअसल ये फिल्म चार कहानियों को मिलाकर तैयार होगी. जिसमें से एक कहानी में राजकुमार और फातिमा भी नजर आएंगे.
ऐसे में अब राजकुमार राव ने अपने फैंस को नए साल का तोहफा देते हुए फिल्म का नया लुक सभी से शेयर किया है. जिसमें राजकुमार एक महिला के गेटअप में नजर आ रहे हैं. उनकी तस्वीर को देख कोई भी धोखा खा जाए. इसके साथ ही राजकुमार ने रेट्रो लुक में भी एक फोटो सामने लाई है.
View this post on Instagram
Happy new year guys. #LUDO 🙏❤️@anuragbasuofficial @bhushankumar @tseries.official
दरअसल साल 2019 में राजकुमार राव की 3 फिल्में एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, जजमेंटल है क्या और मेड इन चाइना रिलीज हुई. लेकिन ये तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में देखना होगा कि 25 अप्रैल को रिलीज होने जा रही लूडो क्या करिश्मा दिखाती है.