Achha Sila Diya Teaser: दिल दहला देने वाला मेलोडी गाना 'अच्छा सिला दिया' में Rajkummar Rao और Nora Fatehi आए एक साथ (Watch Video)
टीसीरीज (Photo Credits: Twitter)

Achha Sila Diya Teaser: राजकुमार राव और नोरा फतेही स्टारर दिल दहला देने वाला मेलोडी गाना अच्छा सिला दिया का टीजर आज रिलीज हो गया है. इस गाने में प्यार और गद्दारी की झलक देखने मिलेगी. गाने को जान ने लिखा और बी प्राक ने गया है. अच्छा सिला दिया का फुल वर्जन 19 जनवरी को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा. देखें टीजर: