Rajinikanth Turns 70: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर बनाई रजनीकांत की तस्वीर, एक्टर को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लता मंगेशकर समेत कई प्रमुख हस्तियों ने सोशल मीडिया पर एक्टर को विश करते हुए ट्वीट किया है.

रजनीकांत सैंड आर्ट (Photo Credits: Twitter)

Rajinikanth Turns 70: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लता मंगेशकर समेत कई प्रमुख हस्तियों ने सोशल मीडिया पर एक्टर को विश करते हुए ट्वीट किया है. इस खास मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बीच पर सैंड आर्ट बनाकर थलाइवा एक्टर को ट्रिब्यूट दिया है.

ट्विटर पर उन्होंने अपने सैंड आर्ट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार रजनीकांत. भारतीय सिनेमा की शान, आइकॉनिक सुपरस्टार रजनीकांत सर हैप्पी बर्थडे. मेरा एक सैंड आर्ट. हैप्पी बर्थडे थलाइवा."

ये भी पढ़ें: Rajinikanth Turns 70: रजनीकांत के जन्मदिन पर आया शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट, थलाइवा के लिए कही ये बड़ी बात

रजनीकांत के जन्मदिन पर बॉलीवुड और दक्षिण फिल्मों के कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें विश करते हुए पोस्ट शेयर किया है. इनमें शत्रुघ्न सिन्हा, किच्चा सुदीप, महेश बाबू समेत अन्य स्टार्स मौजूद हैं.

Share Now

\