Birthday Special : संगीतकार राजेश रोशन के जन्मदिन पर उनके द्वारा कंपोज किए गए 5 सबसे बेहतरीन गाने
राजेश रोशन (Photo Credits : Wikimedia Commons)

संगीतकार राजेश रोशन ने कई ऐसे गानों का म्यूजिक दिया है जिन्हें लोग आज भी गुनगुनाते हैं. राजेश रोशन का जन्म 24 मई, 1955 को हुआ था. आज बॉलीवुड के सबसे मशहूर संगीतकारों में उनका नाम आता है पर असल में वह कभी भी एक संगीतकार नहीं बनना चाहते थे. उनका सपना था कि वह एक सरकारी नौकरी करें. उनके पिता रोशन भी अपने जमाने के एक प्रसिद्ध संगीतकार थे. कहा जाता है कि राजेश रोशन ने ही अमिताभ बच्चन को पहली बार फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' में गाना गाने के लिए प्रोत्साहित किया था.

आज राजेश रोशन अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर हम आपको उनके द्वारा कंपोज किए गए 5 सबसे बेहतरीन गीतों के बारे में बताएंगे.

1. "ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा"

यह फिल्म 'बातों बातों में' का गीत है. इस गाने को अमित कुमार और आशा भोसले ने गाया है. इस फिल्म में टीना अंबानी और अमोल पालेकर मुख्य भूमिका में थे.

2. "चल कहीं दूर निकल जाए"

यह फिल्म 'दूसरा आदमी' का गाना है. इसे किशोर कुमार, लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने गाया है. इस फिल्म में ऋषि कपूर और नीतू सिंह मुख्य भूमिका में थे.

3. "सुनिए कहिए कहिए"

यह भी फिल्म 'बातों बातों में' का ही गाना है. इस गीत को किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया है.

4. "उठे सबके कदम देखो रम पम पम"

यह गीत अमित कुमार, लता मंगेशकर और पर्ल पदमसी द्वारा गाया गया है.

5. "कहो ना प्यार है"

यह फिल्म 'कहो ना प्यार है' का गीत है. इसे उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

हम उम्मीद करते हैं कि राजेश रोशन के ये पांच सबसे बेहतरीन गाने आपको पसंद आए होंगे.