बॉलीवुड अभिनेता रजत बेदी (Rajat Bedi) की कार का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बाद अभिनेता के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 304-A के तहत मामला दर्ज कर लिया. जबकि वहीं अभिनेता ने अब घटना में मारे गए व्यक्ति के परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहें हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रजत बेदी मानते है कि घटना में उनकी कोई गलती नहीं है लेकिन फिर भी दोषी महसूस करते हैं. ऐसे में वो परिवार की हर मुमकिन मदद की कोशिश कर रहें हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स से खास बात करते हुए रजत बेदी ने कहा कि इस एक्सीडेंट ने मुझे तोड़ दिया है. मेरी गलती ना हो लेकिन मैं टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं. मैंने उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश की. उसके सभी खर्चों को ख्याल रखा. मैं उनके परिवार को आर्थिक मदद भी देना जारी रखूंगा. पुलिस के काम का इंतजार कर रहा हूं. फ़िलहाल उनकी पत्नी को स्टेबल जॉब दिला दी है जबकि उनकी बेटियों के नाम पैसे भी जमा करवाऊंगा. परिवार को उचित खर्च के लिए पैसे मिलते रहें.
घटना को याद करते रजत ने बताया कि जैसे ही एक्सीडेंट हुआ. मैं गाड़ी से बाहर आया और उसे लेकर तुरंत अस्पताल की तरफ भागा. वहां लोग कह रहे थे एक्टर है एक्टर. ये घटना अगर दे रात में होती लोग कहते पीकर गाड़ी चला रहा था. वो तो शाम 5.30 बजे की है. सरकारी अस्पताल में भी कोई ध्यान देने के लिए मौजूद नहीं था. जब मैंने जोर से चिल्लाया तब जाकर वहां मौजूद लोगों ने ध्यान दिया और इलाज शुरू किया. मैंने हर मुमकिन कोशिश की उसे बचाने की. मीडिया से भी मेरे उपर दबाव बन रहा था अपना बयान देने के लिए.