पॉर्न वीडियो बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए Raj Kundra के पास था Plan B: Reports
राज कुंद्रा (Photo Credits: Twitter)

जब से मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की प्रॉपर्टीसेल ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आए दिन नए नए खुलासे होते जा रहे हैं. नई रिपोर्ट के मुताबिक राज कुंद्रा ने आने वाले खतरे को भांप लिया था. ऐसे में उन्होंने अपने इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए प्लान बी तैयार कर रखा था. ABP न्यूज़ के मुताबिक  क्राइम ब्रांच को मिले व्हाट्सएप चैट में इस प्लान बी का खुलासा होते हुए देखा जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप चैट्स के मुताबिक एच अकाउंट नाम के ग्रुप में प्रदीप बक्शी ने जानकारी दी की हॉटशॉट को गूगल नियमों की अनदेखी के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. जिसके बाद बाद कुंद्रा ने रिप्लाई किया है कि कोई बात नहीं प्लान बी शुरू हो गया है. 2 से 3 हफ़्तों में नया एप्लीकेशन लाइव होगा.

दरअसल कुंद्रा का प्लान बी था बोलिफेम. जिसके जरिये कुंद्रा एडल्ट इंडस्ट्री को नई दिशा में ले जाने की तैयारी में थे. चैट ग्रुप में कामत कुंद्रा को न्यूज़ आर्टिकल की मदद से बताते हैं कि पोर्न वीडियो ओटीटी पर प्रसारित करने के मामले में 7 OTT मालिकों को समन भेज सकती है. जिस पर कुंद्रा बताते हैं कि आने वाला भविष्य लाइव स्ट्रीमिंग है. ऐसे में वो बोलिफेम एप से मॉडल और एक्ट्रेस से लाइव स्ट्रीमिंग करवाने की तैयारी में थे.