Raj Kundra हैं जेल में बंद तो खुद को तनावमुक्त रखने में जुटी हैं Shilpa Shetty, सोशल मीडिया पर किया ऐसा पोस्ट

इस मुश्किल हालात में शिल्पा खुद को पॉजिटिव रखने की लगातार कोशिश कर रही है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वह अपने दिल का हाल भी फैंस के साथ शेयर करते रहती हैं.

शिल्पा शेट्टी (Image Credit: Instagram)

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों काफी मुश्किलों से गुजर रही हैं. पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार किया है. जबकि कोर्ट ने उन्हें फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिसके बाद से ही वह जेल में है और जमानत के लिए लगातार कोर्ट के सामने गुहार लगा रहे हैं. उनपर सेक्सी वीडियो (Sexy Video) बनाकर एप पर अपलोड करने का आरोप भी है. इस मुश्किल भरे वक्त में शिल्पा लगातार खुद को हिम्मत देने की कोशिश कर रही हैं. शिल्पा ने भी अपने काम की शुरुआत कर दी है. हाल ही में उन्होंने सुपर डांसर चैप्टर 4 के सेट पर वापसी की है. उन्होंने 3 हफ्ते के लंबे ब्रेक के बाद काम की शुरुआत की है.

इस मुश्किल हालात में शिल्पा खुद को पॉजिटिव रखने की लगातार कोशिश कर रही है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वह अपने दिल का हाल भी फैंस के साथ शेयर करते रहती हैं. ऐसे में शिल्पा शेट्टी ने एक बार फिर एक ऐसा पोस्ट किया है. जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. दरअसल शिल्पा शेट्टी को किताबें पढ़ने का शौक है वह अक्सर पॉजिटिव माइंडसेट वाली किताबें पढ़ती है. ऐसे में उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर जिसमें वो किताब के कोट को दिखा रही हैं जिसमें लिखा है हर पल को जियो.

शिल्पा शेट्टी का पोस्ट (Image Credit: Instagram)

वैसे आपको बता देगी शिल्पा शेट्टी की तरह ही उनकी बहन शमिता शेट्टी भी लोगों को एंटरटेन करने में पीछे नहीं है. वह इस समय बिग बॉस ओटीपी के घर में नजर आ रही हैं. जहां उनकी और राकेश बापट की जोड़ी काफी चर्चा बनी हुई है.

Share Now

\