फिल्म 'संजू' का नया पोस्टर हुआ जारी, 'रॉकी' के लुक में नजर आए रणबीर कपूर

राजकुमार हिरानी आए दिन अपनी नई फिल्म 'संजू' के अलग-अलग पोस्टर्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. आज भी उन्होंने अपनी फिल्म के दो नए पोस्टर्स जारी किए हैं.

फिल्म 'संजू' का नया पोस्टर (Photo Credits : Twitter)

मुंबई: निर्देशक राजकुमार हिरानी आए दिन अपनी नई फिल्म 'संजू' के अलग-अलग पोस्टर्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. आज भी उन्होंने अपनी फिल्म के दो नए पोस्टर्स जारी किए हैं. इस पोस्टर में रणबीर कपूर को 80 के दशक वाले संजय दत्त के लुक में देखा जा सकता है. इस लुक में रणबीर बिल्कुल फिल्म 'रॉकी' के संजय दत्त जैसे लग रहे हैं.

राजू हिरानी ने नया पोस्टर जारी करने के लिए आठ मई की तारीख का चुनाव इसलिए किया क्योंकि इसी दिन संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी रिलीज हुई थी. हिरानी ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि," 1981 में इस दिन संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी रिलीज हुई थी. मैं रणबीर का वो लुक शेयर कर रहा हूं."

फिल्म 'संजू' का नया पोस्टर संजय दत्त की पहली फिल्म के लुक पर ही आधारित है. रणबीर कपूर को इस लुक में देखकर आपको 37 साल पहले वाले संजय दत्त की याद जरुर आएगी. पहले भी इस फिल्म के कई पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं जिसमें रणबीर बिल्कुल संजय दत्त की कॉपी लग रहे हैं.  राजकुमार हिरानी की 'संजू' अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित है, जिसमें अभिनेता की जिंदगी से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा. फिल्म में संजय के जवानी के दिनों से लेकर मौजूदा दिन तक की कहानी को दर्शाया जाएगा.

फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. 'संजू' के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं. यह फिल्म 29 जून, 2018 को रिलीज होगी. (इनपुट: आईएएनएस)

Share Now

\