Raid 2 Box Office Collection Day 4: अजय देवगन की 'रेड 2' ने पहले हफ्ते में ही तोड़े पुराने रिकॉर्ड, चार दिनों में कि 73.83 करोड़ का कारोबार
अजय देवगन की 'रेड 2' ने एक्सटेंडेड वीकेंड में धमाल मचा दिया है. फिल्म ने रिलीज़ के चौथे दिन यानी रविवार को अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन किया और कुल कमाई को 73.83 करोड़ तक पहुंचा दिया है. यह आंकड़ा 2018 में आई पहली फिल्म 'रेड' के पूरे पहले हफ्ते की कमाई (63.05 करोड़) से कहीं अधिक है.
Raid 2 Box Office Collection Day 4: अजय देवगन की 'रेड 2' ने एक्सटेंडेड वीकेंड में धमाल मचा दिया है. फिल्म ने रिलीज़ के चौथे दिन यानी रविवार को अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन किया और कुल कमाई को 73.83 करोड़ तक पहुंचा दिया है. यह आंकड़ा 2018 में आई पहली फिल्म 'रेड' के पूरे पहले हफ्ते की कमाई (63.05 करोड़) से कहीं अधिक है. फिल्म ने गुरुवार (आंशिक छुट्टी) को 19.71 करोड़, शुक्रवार को 13.05 करोड़, शनिवार को 18.55 करोड़ और रविवार को 22.52 करोड़ की कमाई की. यह लगातार चार दिनों तक शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है और साफ इशारा करता है कि फिल्म को दर्शकों से भरपूर सराहना मिल रही है. Raid 2 Review: सत्ता, भ्रष्टाचार और सस्पेंस का घमासान, 'रेड 2' में रितेश देशमुख और अजय देवगन की काटे की टक्कर!
दिलचस्प बात यह है कि 'रेड 2' में न तो बड़े एक्शन सीन हैं, न कोई चार्टबस्टर गाने और न ही पारंपरिक मसाला. इसके बावजूद फिल्म ने सिर्फ अपने दमदार कंटेंट और अजय देवगन की सशक्त परफॉर्मेंस के बल पर बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराया है. फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है इसकी मजबूत स्क्रिप्ट और राज कुमार गुप्ता का असरदार निर्देशन. उन्होंने बिना किसी भव्यता के एक सधी हुई और गंभीर कहानी को दर्शकों तक पहुंचाया है, जो लोगों के दिलों को छू रही है.
'रेड 2' कारोबार:
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इसमें अजय देवगन एक बार फिर आयकर अफसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आए हैं. उनके साथ फिल्म में वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल अहम भूमिकाओं में हैं. अब सबकी निगाहें सोमवार के कलेक्शन पर टिकी हैं, जो यह तय करेगा कि फिल्म लंबी रेस का घोड़ा बन पाएगी या नहीं. लेकिन इतना तो तय है कि 'रेड 2' ने अपनी ओपनिंग वीकेंड पर ही धमाकेदार दस्तक दे दी है.