Race-3 trailer : सलमान खान का टशन और जैकलीन की हॉट अदाएं आपको यह फिल्म देखने पर कर देगी मजबूर
रेस-3 के ट्रेलर की कुछ तस्वीरें (Photo Credits : Youtube )

मंगलवार को 'रेस-3' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया. बड़े लंबे समय से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा था. ट्रेलर के लॉन्च से पहले सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा कि ," जिस रेस से मुझे निकालने की कोशिश कर रहे हैं ये बेवकूफ, वो यह नहीं जानते कि इस रेस का सिकंदर मैं हूं. चलो बहुत हो गया खेलना-खिलाना अब देखो रेस का ट्रेलर."अगर आप सोच रहे हैं कि सलमान ने ऐसा क्यों लिखा तो आपको बता दें कि यह 'रेस-3' का एक डायलॉग है और इस फिल्म में उनका नाम सिकंदर है.

रेस-3 का ट्रेलर एक्शन और स्टंट्स से भरपूर है. जहां सलमान खान को दमदार डायलॉग्स बोलते हुए देखा जा सकता है वहीं दर्शकों को जैकलीन फ़र्नांडिस का हॉट अवतार भी देखने को मिलेगा. ट्रेलर में जैकलीन को एक बार फिर से पोल डांस करते हुए देखते हुए देखा जा सकता है .इस सीरीज के पहले दो पार्ट्स एक्शन और ट्विस्ट्स से भरपूर थे. 'रेस' और 'रेस-2' में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे. वैसे 'रेस-3' के ट्रेलर में सलमान खान के अवतार को देखकर तो यही लगता है कि यह फिल्म अपने पहले दो पार्ट्स से बेहतर होगी.

सलमान खान और जैकलीन फ़र्नांडिस के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर ,बॉबी देओल, डेज़ी शाह और साकिब सलीम भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. 'रेस-3' का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है और इस फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी है. हर साल की तरह इस साल भी भाई के फैन्स को ईद का तोहफा मिलेगा क्योंकि यह फिल्म 15 जून यानि ईद के त्यौहार के आसपास रिलीज होगी.