Pyaar Hai Toh Hai Song: सिंगर हरिहरन के बेटे करन हरिहरन 'प्यार है तो है' से बॉलीवुड में कर रहे हैं डेब्यू, फिल्म के टाइटल सॉन्ग को दर्शकों का मिल रहा है भरपूर प्यार (Watch Video)

मशहूर सिंगर हरिहरन के बेटे करन हरिहरन जल्द ही फिल्म प्यार है तो है के जरिए बॉलीवुड में धमाका मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म में करन के अपोजिट एक्ट्रेस पाणी कश्यप नजर आएंगी और वो भी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

Ultra (Photo Credits; Youtube)

Pyaar Hai Toh Hai Song: मशहूर सिंगर हरिहरन के बेटे करन हरिहरन जल्द ही फिल्म प्यार है तो है के जरिए बॉलीवुड में धमाका मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म में करन के अपोजिट एक्ट्रेस पाणी कश्यप नजर आएंगी और वो भी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया है और उसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. टाइटल ट्रैक प्यार है तो है के रूह को छूने वाले सॉन्ग को अरमान मलिक और पलक मुच्छाल ने बड़े ही अनूठे अंदाज में गाया है. गाने को यूट्यूब पर अब तक 1.6 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. Shehnaaz Gill and Elvish Yadav: शहनाज गिल, एल्विश यादव के साथ हुई रोमांटिक, फैंस ने बरसाया प्यार (Watch Video)

अरमान मलिक ने इस सॉन्ग को बड़ी ही मुधर आवाज में और पूरी शिद्दत के साथ गाया है. प्यार है तो है के टाइटल ट्रैक के जरिए अरमान मलिक ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि हिंदी सिनेमा की नई पीढ़ी की आवाजों में क्यों उन्हें श्रेष्ठ गायक के तौर पर पहचाना जाता है. पलक मुच्छाल ने भी अपनी रूहानी आवाज से इस गीत में चार चांद लगा दिए हैं.

देखें वीडियो:

टाइटल ट्रैक में करण हरिहरन और पाणी कश्यप की जादुई केमेस्ट्री देखने को मिली है. इस गाना  को उत्तराखंड के खूबसूरत लोकेशन में फिल्माया गया है. इस गाने को अनीक ने संगीतबद्ध किया है तो वहीं इसे धीरज कुमार ने लिखा है. दोनों की जुगलबंदी ने एक बेहद दिलकश गाने को जन्म दिया है जिसे अपने सुरों से अरमान मलिक और पलक मुच्छाल ने बढ़ी ही खूबसूरती के साथ सजाया है.

श्री तारा सिने विजन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म प्यार है तो है का निर्माण संजीव कुमार और रणधीर कुमार द्वारा किया गया है, सह-निर्माता के रूप में सुनीता राडिया और अरुण त्यागी हैं. प्रदीप आर.के. चौधरी द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Share Now

\