पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रणबीर कपूर, देखें तस्वीरें
अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रणबीर कपूर (Photo Credits: Twitter)

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे. अब सीआरपीएफ (CRPF) एक गाने के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि देने जा रहा है. इस गाने में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), आमिर खान (Aamir Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को भी देखा जाएगा. इस गाने का नाम 'तू देश मेरा' होगा. हाल ही में बॉलीवुड सितारों ने इस गाने की शूटिंग भी की थी.

सीआरपीएफ के ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई है. तस्वीरों में आमिर, रणबीर और बिग बी को देखा जा सकता है. फोटोज को कैप्शन दिया गया है कि, "अमिताभ बच्चन, आमिर और रणबीर ने 'ट्रिब्यूट सॉन्ग' के लिए सराहनीय काम किया है.'तू देश मेरा' नामक गाना पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए है. हम आप सबका शुक्रिया कहना चाहते हैं."

यह भी पढ़ें:- पुलवामा आतंकी हमला: बॉलीवुड सेलेब्स ने शहीदों को दी श्रद्धाजंली, आतंकियों को बताया 'कायर'

आपको बता दें कि सीआरपीएफ के पोस्ट में शाहरुख खान, वरुण धवन, सलमान खान, रणवीर सिंह, अनुपम खेर, अक्षय कुमार और अजय देवगन को भी टैग किया गया था. अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि ये सितारें गाने के वीडियो में नजर आएंगे कि नहीं.