नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama District) में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों की शहादत पर देशभर में शोक की लहर है. आज दोपहर को हुए इस आतंकी हमले में अब तक 39 जवानों के शहीद होने की खबर है. इस बीच सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान पर जमकर भड़ास निकाल रहे है और केंद्र सरकार से आतंकियों के सफाए के लिए दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical strike) की मांग कर रहे है. लोगों ने इस अटैक की कड़े शब्दों में निंदा की है और आतंकियों को कायर भी कहा है.
बॉलीवुड से भी सेलेब्स इस हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्ति करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए इन सेलेब्स ने मृत सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
रितेश देशमुख: "पुलवामा से बेहद चौंका देने वाली खबर आ रही है. शहीद हुए जवानों के परिवारवालों के साथ हमारी संवेदनाएं और जख्मी हुए सैनिकों के साथ हमारी दुआएं. कायर बाज नहीं आएंगे. बेहद दर्दनाक."
Absolutely tragic news coming from #Pulwama - Condolences to the families of the martyrs- & prayers for the injured jawans. Cowards are at it again. Absolutely deplorable. #pulwamaterrorattack
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 14, 2019
अजय देवगन: "भयानक और बेहद बुरा. गुस्से को शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता."
Horrible and disgusting. Anger can't be put into words. #KashmirTerrorAttack
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 14, 2019
अभिषेक बच्चन: "पुलवामा से बेहद दर्दनाक खबर. आज जब लोग प्रेम का जश्न मन रहे हैं तब नफरत भी अपने इस गंदे सर को उठा रहा है. शहीदों के परिवारवालों के साथ हमारी संवेदनाएं और दुआएं."
Such terrible news coming from #Pulwama. Today when people are celebrating love, hate raises it’s ugly head too. My thoughts and prayers for the martyrs and their families.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) February 14, 2019
परेश रावल: पुलवामा में हुए इस कायरतापूर्ण कृत्य के लिए उन्हें बुरी से बुरी सजा मिली चाहिए. दुश्मनों को अंदर और बाहर से टारगेट करो. हमारे जवानों के प्रति भी हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं."
The perpetrators of PULWAMA dastardly act should be punished severely and decisively- target the enemies outside and within - we have responsibilities towards our Jawans .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 14, 2019
अक्षय कुमार: "पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए इस घातक हमले की खबर से स्तब्ध हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें खो देने के गम को सहने की ताकत उनके परिवार को दे. प्रार्थना करता हूं कि जख्मी हुए सैनिक जल्द ही स्वस्थ हो जाएं. हम ये भुला नहीं सकते."
Numb beyond belief at the dastardly terror attack on #CRPF soldiers in #Pulwama. May God give peace to their souls, and strength to their grieving families. Wishing the injured a speedy recovery. We can’t let this be forgotten.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 14, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने आईईडी में विस्फोट करने के बाद सीआरपीएफ बस पर स्वचलित हथियारों से गोलियां भी बरसाईं. आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने घटना की जिम्मेदारी ली है.