Diljit Dosanjh On PUBG: भारत सरकार ने बीते दिनों घोषणा करते हुए कहा कि पबजी समेत 118 चाइनीज एप्स को बैन किया जा रहा है. सरकार के इस आदेश के बाद पबजी खेलने वालों की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ने लगी और लोग भी ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. इसे लेकर हर कोई बात करता नजर आया फिर चाहे वो कोई सेलेब्रिटी हो या आम आदमी. एक्टर दिलजीत दोसांझ जो हाल ही में ट्विटर पर फैंस के सवालों के जवाब देते नजर आए, उनसे एक फैन ने सवाल किया कि क्या वो पबजी खेलते हैं?
अपने कॉमिक और मनोरंजक अंदाज के लिए जाने जानेवाले दिलजीत ने भी इसका बेहद मजेदार जवाब दिया. दिलजीत ने उस शख्स के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, "नहीं बहन जी मैं सब्जी सब्जी खेलता हूं रसोड़े में."
Nahi Bhen Ji Mai SUB-G SUB-G Khelta Hu RASODE MAI 😎🦾 https://t.co/BXo4PORSIh
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) September 3, 2020
दिलजीत के इस जवाब को पढ़ने के बाद लोग भी काफी हंस रहे हैं और इसपर कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें कि लोग भी कई मजेदार मीम्स बनाकर पबजी बैन के फैसले का स्वागत कर रहे हैं.
बात करें वर्क फ्रंट की तो दिलजीत फिल्म 'गुड न्यूज' में अक्षय कुमार, करीना कपूर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे. अब वो जल्द ही फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में नजर आएंगे.