प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी की चर्चा हर कोई कर रहा है. शादी के जश्न की शुरुआत हो चुकी है. कई मेहमान भी जोधपुर पहुंच चुके हैं. अब ऐसी खबर सामने आई है कि निकयंका की शादी में एक क्रिकेट मैच भी खेला जाएगा. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार इस मैच में P और N नाम की दो टीमें होगी. यह मैच दुल्हन और दूल्हे के परिवार के बीच शनिवार को होगा. मैच में प्रियंका और निक भी कुछ देर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. मैच के बाद शनिवार को ही प्रियंका की हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया है.
प्रियंका और निक की शादी के लिए कुछ ख़ास नियम बनाए गए हैं. किसी भी मेहमान को अपना मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं हैं. हर किसी को एक बिना कैमरा वाला मोबाइल दिया जाएगा, जिसे वह शादी के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं.
.यह भी पढ़ें:- प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी में VIP गेस्ट्स को भी मानने होंगे ये Rules
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका और निक की शादी रविवार को होगी. एक ही दिन में क्रिस्चियन और हिन्दू रीति-रिवाजों से प्रियंका और निक की शादी की जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रियंका और निक की शादी के दिल्ली वाले रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं. निकयंका की शादी से जुड़ी अपडेट्स के लिए लेटेस्टली के साथ बने रहें