प्रियंका चोपड़ा ने अपनी सासू मां डेनिस जोनस के जन्मदिन पर शेयर की ये सेल्फी फोटो, कहा- आई लव यू मम्मा जी

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की सास डेनिस जोनस का आज 54वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक सेल्फी फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में ये दोनों बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा और डेनिस जोनस (Photo Credits: Instagram)

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की सास डेनिस जोनस (Denise Jonas) का आज 54वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक सेल्फी फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में ये दोनों बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने फोटो पोस्ट करके अपनी सासू मां के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा और उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त लिया है.

प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे मम्मा जी ! सदा आपकी दया और उदारता के लिए आपका धन्यवाद...मैं बेहद खुश हूं की आप यहां हैं और हम साथ मिलकर आपका जन्मदिन मनाएंगे. लव यू सो मच." अपने इस पोस्ट में प्रियंका ने अपने पति निक जोनस को भी टैग किया है.

ये भी पढ़ें: Instagram Rich List 2020: इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में शामिल इकलौती बॉलीवुड एक्टर बनी प्रियंका चोपड़ा, एक पोस्ट के मिलते हैं इतने करोड़ रूपए

आपको बता दें कि प्रियंका की सास का पूरा नाम डेनिस मिलर जोनस (Denis Miller Jonas) है और वो पेशे से एक टीचर हैं. सोशल मीडिया पर प्रियंका का ये पोस्ट देखकर पता चलता है कि सास-बहु की इस जोड़ी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और प्रियंका अपने इस परिवार के साथ बेहद खुश हैं.

आपको बता दें कि शादी के बाद से भी प्रियंका अब ज्यादातर अमेरिका में रहती हैं और इन दिनों वो अपने परिवार के साथ अपना टाइम स्पेंड कर रही हैं.

Share Now

\