Priyanka Chopra Trolled: किसानों का समर्थन करने पर ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा, लोगों ने कहा- अमेरिका में रहकर भारत की फिक्र करना बंद करो
प्रियंका चोपड़ा ने बीते दोनों भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कीया था जो अब चर्चा का विषय बन गया है. प्रियंका ने किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए उनके साथ अपनी सहमति जताई थी और गुजारिश किया था कि उनकी मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए.
Priyanka Chopra Trolled: प्रियंका चोपड़ा ने बीते दोनों भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कीया था जो अब चर्चा का विषय बन गया है. प्रियंका ने किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए उनके साथ अपनी सहमति जताई थी और गुजारिश किया था कि उनकी मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए. अब इसे लेकर प्रियंका को ट्विटर पर टारगेट किया जा रहा है. खासतौर पर किसान आंदोलन का विरोध कर रहे लोगों ने प्रियंका का मजाक भी उड़ाना शुरू कर दिया.
प्रियंका ने दिलजीत दोसांझ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था, "हमारे किसान भारत के अन्न सैनिक हैं. उनके डर का अंत किया जाना चाहिए. उनकी उम्मीद को पूरा किया जाना चाहिए. एक लोकतंत्र देश में हमें इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी जरुरत को जल्द से जल्द पूरा करके मामले को सुलझाया जा सके."
प्रियंका के इस ट्वीट को लेकर विरोधियों का कहना है कि उन्हें कृषि बिल की कोई जानकारी नहीं है और वो अमेरिका में बैठकर भारत के मामले में बेवजह दखल दे रही हैं. इसी के साथ लोगों ने ये भी कहा कि प्रियंका को इस तरह से अपनी नकली छवि का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए.
पढ़ें ये ट्वीट्स:
प्रियंका हुईं ट्रोल
प्रियंका चोपड़ा एलियन हैं
प्रियंका को है जीरो नॉलेज
कितने पैसे मिले प्रियंका?
प्रियंका को जहां ट्रोल किया गया वहीं कई लोगों ने एक्ट्रेस के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है. आपको बता दें कि प्रियंका से पहले दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू, गिप्पी ग्रेवाल, गुरदास मान समेत अन्य कलाकारों ने किसानों का समर्थन किया है.