पति निक जोनस की गोदी में बैठी नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, रोमांटिक फोटो इंटरनेट पर हुई वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 18 जुलाई, शनिवार को अपना 38वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर देश और दुनियाभर से उनके फैंस ने उन्हें बधाई संदेश भेजकर उन्हें विश किया. प्रियंका के पति निक जोनस ने भी उनके साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट करते हुए उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 18 जुलाई, शनिवार को अपना 38वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर देश और दुनियाभर से उनके फैंस ने उन्हें बधाई संदेश भेजकर उन्हें विश किया. प्रियंका के पति निक जोनस (Nick Jonas) ने भी उनके साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट करते हुए उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया है. निक ने प्रियंका के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है.
निक ने इंस्टाग्राम पर प्रियंका संग फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं तुम्हारी आंखों में हमेशा देख सकता हूं. आई लव यू बेबी. तुम सबसे विचारशील. कैरिंग और शानदार इंसान हो जिससे मैं मिला हूं. मैं बेहद खुश हूं कि हम दोनों एक दूसरे से मिले. हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल."
इस फोटो में प्रियंका पीले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी तो वहीं निक फ्लोरल प्रिंटेड ब्राउन शर्ट में नजर आए. ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने अपनी ‘ऐतराज’ को-स्टार प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर ये स्पेशल फोटो पोस्ट दी बधाई
प्रियंका और निक की इस प्यारभरी फोटो पर कई सारे लोगों ने कमेंट करते हुए उनकी तारीफ भी की है और ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रही है. गौरतलब है कि प्रियंका के जन्मदिन पर करीना कपूर, हिना खान, मनीष मल्होत्रा समेत कई सारे सेलिब्रिटीज ने फोटो पोस्ट करके उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी थी.