निक जोनस की बाहों में प्रियंका चोपड़ा, दोनों के हनीमून से सामने आई पहली तस्वीर

शादी के बाद अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ओमान में अपना हनीमून मना रहे हैं. सोमवार को प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की थी.

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

शादी के बाद अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ओमान (Oman) में अपना हनीमून मना रहे हैं. सोमवार को प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में देखा जा सकता था कि समुंदर किनारे रेत पर NJ और PCJ लिखा हुआ था. कहा जा रहा था कि यह तस्वीर ओमान की है. अब प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में प्रियंका निक जोनस की बाहों में नजर आ रही हैं. फैन्स इस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं.

शादी के बाद एक इंटरव्यू के दौरान जब प्रियंका से उनके हनीमून के प्लान के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने बताया था कि वह इस महीने के अंत में कही जाने के बारे में सोचेंगी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि निक और प्रियंका अपना प्लान बदलकर ओमान चले गए हैं.

यह भी पढ़ें:-  प्रियंका-निक की संगीत सेरेमनी का शानदार Video आया सामने, परिवारवालों ने सजाई शाम

हाल ही में प्रियंका और निक ने मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्रीवेडिंग सेरेमनी में रौनक लगाई थी. बताया जा रहा था कि इस समारोह के बाद ही वे ओमान रवाना हो गए थे.

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी . इस फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वासिम भी अहम भूमिका में हैं. शोनाली बोस के निर्देशन में यह फिल्म बन रही है.

 

Share Now

संबंधित खबरें

\