मुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने अपने फैन्स के साथ जिंदगी जीने के कुछ बेहद ही मजेदार टिप्स शेयर किए हैं. प्रियंका ने शनिवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर हाल ही में अमेरिकी मैगजीन इनस्टाइल के जुलाई 2019 संस्करण के लिए फिल्माए गए अपने फोटोशूट से एक छोटे से वीडियो को साझा किया.
वीडियो की शुरुआत में प्रियंका बिल्कुल देसी अंदाज में 'नमस्ते' कहती हैं. इसके बाद प्रियंका ने अपना पहला टिप शेयर करते हुए कहा, "हमेशा अपनी स्कर्ट की अपेक्षा बड़े बनो." जिदंगी को जीने का दूसरा पाठ पढ़ाते हुए प्रियंका ने कहा, "छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है."
यह भी पढ़ें : मीडिया के सामने महिला की साड़ी को यूं ठीक करती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, देखें Viral Video
तीसरे टिप में प्रियंका ने कहा, "साड़ी, नॉट सॉरी!" प्रियंका का चौथा टिप है, "थोड़ी हल्लेबाजी करें." अंत में पांचवें टिप में प्रियंका ने कहा, "मतभेद हों तो उसे सुलझाएं." काम की बात करें तो आने वाले समय में प्रियंका, शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काय इज पिंक' में नजर आएंगी.