Parineeti Chopra की फिल्म साइना देखने को बेकरार हैं प्रियंका चोपड़ा, आज होगी रिलीज
अब प्रियंका चोपड़ा भी अपनी बहन के सपोर्ट में खड़ी दिखाई दे रही हैं. प्रियंका ने लिखा कि तुम पर बेहद नाज है परिणीति चोपड़ा, इसे देखने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है.
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म साइना (Saina) आज सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता भी है. क्योंकि ये फिल्म मशहूर बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की जिंदगी पर आधरित फिल्म होने जा रही है. इस फिल्म में परिणीति ने साइना का किरदार निभाया है. लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच माना जा रहा है कि दर्शकों की संख्या कम हो सकती है. जिसका असर जाहिर तौर पर फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है.
ऐसे में परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर फिल्म को सपोर्ट करने की मांग की है. दरअसल परिणीति की फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. ऐसे में परिणीति अब दर्शकों से भी सपोर्ट की मांग करती दिखाई दी. ऐसे में अब प्रियंका चोपड़ा भी अपनी बहन के सपोर्ट में खड़ी दिखाई दे रही हैं. प्रियंका ने लिखा कि तुम पर बेहद नाज है परिणीति चोपड़ा, इसे देखने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है.
साइना फिल्म को अमोल गुप्ते ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में पहले श्रद्धा कपूर को लिया जाना था. लेकिन फिर डेंगू हो जाने के बाद श्रद्धा कपूर ने फिल्म से अपने कदम पीछे खींच लिए जिसके बाद परिणीति चोपड़ा इस फिल्म का हिस्सा बन गई.