Priyanka Chopra Arrives in Mumbai: भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए मुंबई पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, मीडिया को दिए पोज (Watch Video)
Priyanka Chopra (Photo Credits: Instagram)

Priyanka Chopra Arrives in Mumbai: बॉलीवुड की ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनास भारत लौट आई हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई के कलिना प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह अपने स्टाइलिश लुक में नजर आईं. सफेद आउटफिट, कैप और सनग्लासेस में प्रियंका बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपाराजी को वेव किया और कैमरों के लिए पोज भी दिया. सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका इस बार भारत अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए आई हैं. शादी का आयोजन अगले 10 दिनों के अंदर मुंबई में होगा और इस दौरान प्रियंका मुंबई में ही रहेंगी.

सिद्धार्थ अपनी मंगेतर नीलम उपाध्याय के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. पिछले साल अगस्त में दोनों की सगाई हुई थी और उस समय भी प्रियंका भारत आई थीं. इससे पहले, प्रियंका को हैदराबाद में स्पॉट किया गया था, जहां वह अपनी आगामी भारतीय फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित है और इसमें उनके अपोजिट महेश बाबू नजर आएंगे.'

मुंबई में प्रियंका चोपड़ा:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

फिल्म का टेंटेटिव टाइटल SSMB29 बताया जा रहा है. हाल ही में, प्रियंका ने हैदराबाद के खूबसूरत नाइट स्काई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिससे यह साफ हो गया कि वह वहां अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं. अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की झलकियों का, जिसमें प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलेगा.