प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) जल्द ही सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को जोधपुर में प्रियंका और निक की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था. इसके बाद सभी मेहमानों के लिए डिनर भी रखा गया था. खबरों की माने तो आज जोधपुर में प्रियंका और निक की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया है. कहा जा रहा है कि प्रियंका-निक की शादी के किसी भी फंक्शन में मेहमान मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर प्रियंका-निक द्वारा मेहमानों को दिए गए गिफ्ट्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
प्रियंका और निक ने गेस्ट्स को शानदार तोहफे दिए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी तोहफों पर 'NP' लिखा हुआ है.
यह भी पढ़ें:- प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस शादी के बाद नहीं मना पाएंगे हनीमून, ये है बड़ी वजह!
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका और निक की शादी 2 और 3 दिसंबर को हो सकती है. 2 दिसंबर को हिन्दू रीति-रिवाजों से दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं और 3 दिसंबर को क्रिस्चियन रीति-रिवाजों से दोनों की शादी हो सकती हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि प्रियंका और निक की शादी के दिल्ली वाले रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं.