प्रियंका चोपड़ा जल्द ही निक जोनस की जीवनसाथी बनने जा रही हैं. निक जोनस भी अपनी शादी के लिए भारत आ चुके हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने मंगेतर का शानदार स्वागत भी किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर निक के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर लिखा कि, "वेलकम बेबी'. अब प्रियंका और निक मुंबई आ चुकें हैं. इससे पहले दोनों दिल्ली में मौजूद थे. प्रियंका दिल्ली में अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में व्यस्त थी. शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म की टीम ने 'ब्राइड-टू-बी' प्रियंका के लिए एक पार्टी रखी थी. तस्वीरों में प्रियंका और निक खूब मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.
पार्टी में एक केक कटिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया था. केक पर प्रियंका के लिए एक स्पेशल मैसेज भी लिखा गया था. केक पर लिखा था कि, "होने वाली दुल्हन को ढेर सारी शुभकामनाएं. " साथ ही केक पर प्रियंका का नाम 'P.C.J' लिखा गया था.
खबरों की माने तो प्रियंका और निक की शादी 2 और 3 दिसंबर को हो सकती है. 2 दिसंबर को हिन्दू रीति-रिवाजों से दोनों की शादी होगी और 3 दिसंबर को प्रियंका और निक क्रिस्चियन रीति-रिवाजों से शादी करेंगे. जोधपुर के 'ताज उम्मैद भवन पैलेस' में इस ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाएगा. यह भी पढ़ें:- प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'वेलकम बेबी' और निक जोनस संग शेयर की ये रोमांटिक फोटो