Prince Narula Slams Kangana Ranaut: किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के इस फर्जी ट्वीट पर भड़के प्रिंस नरूला, ये कहकर लगाई फटकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला को लेकर फेक ट्वीट को रीट्वीट किया था जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. इस ट्वीट में लिखा गया था कि फोटो में मौजूद बुजुर्ग दादी पैसे लेकर आंदोलन और विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का काम करती हैं.

प्रिंस नरूला और कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

Prince Narula Slams Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में किसान आंदोलन (Farmers Protest) में शामिल एक बुजुर्ग महिला को लेकर फेक ट्वीट को रीट्वीट किया था जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. इस ट्वीट में लिखा गया था कि फोटो में मौजूद बुजुर्ग दादी पैसे लेकर आंदोलन और विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का काम करती हैं. कंगना का ये ट्वीट खूब वायरल (Viral) हुआ जिसके बाद पता चला कि ये जानकारी पूरी तरह से गलत है. उनके ट्वीट को लेकर उनकी काफी आलोचना भी की गई और अब टीवी एक्टर प्रिंस नरूला ने भी उनके इस ट्वीट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

प्रिंस ने ट्विटर पर कंगना के उस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, "वा जी वा कंगना रनौत. बहुत लोगों ने आपका साथ दिया था ये सोच के कि अकेले लद रही है और 80 पर यही लोग थे आपके साथ और आज आपने हमारे बुजुर्गों को 100 का करैक्टर आर्टिस्ट बोल रहे हो. जब आपके घर की एक दीवार  टूटी तो कितना दुख लगा था है ना और सब ने आपका साथ दिया था. आज जब किसान और मजदूर आपके हक के लिए लड़ रहे हैं तो आपको पच नहीं रहा. वा रे दुनिया वा बहुत मतलबी है. #हम किसानों के साथ खड़े हैं #हम भी किसान हैं."

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut Tweets to PMO: वाजिद खान की पत्नी के समर्थन में उतरीं कंगना रनौत, पीएम कार्यालय को धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर किया ट्वीट

आपको बता दें कि कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था, "हा हा हा ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगजीन ने भारत के सबसे पॉवरफुल लोगों में शामिल किया था. अब ये 100 रूपए में मौजूद हैं. पाकिस्तान के पत्रकारों ने अंतरराष्ट्रीय पीआर को भारत के विरुद्ध शर्मनाक रूप से हायर कर लिया है. हमें भी ऐसे लोग चाहिए कि हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात कर सकें."

Share Now

\