जन्मदिन विशेष: 50 साल की उम्र में पिता बने थे प्रकाश राज, जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें
प्रकाश राज (Photo Credits: File Image)

फिल्म 'सिंघम' में जयकांत शिक्रे का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) आज अपना 54वां जन्मदिन (54th Birthday) मना रहे हैं. उनका जन्म 26 मार्च, 1965 को बेंगलुरु में हुआ था. सफलता पाने के लिए प्रकाश राज ने कड़ी मेहनत की. साथ ही उन्होंने कई कठिनाइयों का सामना भी किया. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं.

प्रकाश राज ने 'बिसिलु कुदुरे' नामक धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें 'सिंघम' और 'वांटेड' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. दर्शक उनके अभिनय को बेहद पसंद करते हैं. फिल्म 'कांचीवरम' में उनके अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है.

यह भी पढ़ें:-  सुपर स्टार कमल हासन ने प्रकाश राज के राजनीति में आने का किया स्वागत

साल 2010 में प्रकाश ने दूसरी शादी रचाई थी. उन्होंने कोरियोग्राफर पोनी वर्मा के साथ सात फेरे लिए. 50 साल की उम्र में उन्हें पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. उन्होंने अपने बेटे का नाम वेदांत रखा. इससे पहले साल 1994 में उन्होंने अभिनेत्री ललिता कुमार के साथ शादी रचाई थी. लेकिन 2009 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया. ललिता और प्रकाश के तीन बच्चे हैं- मेघना, पूजा और सिद्धू. लेकिन उनके बेटे की मृत्यु हो चुकी है. फिल्मों की बात करें तो प्रकाश राज ने 'दबंग-2', 'हीरोपंती', 'वीआईपी', 'एंटरटेनमेंट', 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' जैसी कई फिल्मों में भी अभिनय किया है.