Poonam Pandey: पूनम पांडे से मारपीट करने के आरोप में फंसे पति सैम बॉम्बे ने एक्ट्रेस संग पोस्ट की कैंडिड फोटो, फैंस ने पूछा- पुलिस केस का क्या हुआ?
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस पूनम पांडे ने हाल ही में सैम बॉम्बे से शादी के कुछ ही दिनों उनके खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए गोवा के Canacona पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. पूनम ने बताया था कि सैम ने उनके साथ बदसलूकी की तथा मारपीट की. इस बात को लेकर सैम बॉम्बे को गिरफ्तार भी किया गया था.
Poonam Pandey Molestation Case: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस पूनम पांडे ने हाल ही में सैम बॉम्बे से शादी के कुछ ही दिनों उनके खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए गोवा के Canacona पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. पूनम ने बताया था कि सैम ने उनके साथ बदसलूकी की तथा मारपीट की. इस बात को लेकर सैम बॉम्बे को गिरफ्तार भी किया गया था. अब इस विवाद के कुछ ही दिनों के बाद उनके पति सैम बॉम्बे ने पूनम संग अपनी शादी की हैप्पी फोटो शेयर की है.
पूनम और सैम की इस फोटो को देखने के बाद लोग अब कंफ्यूज हो गए हैं और सवाल कर रहे हैं कि उनके बीच विवाद और पुलिस केस का क्या हुआ? क्या इनके बीच सुलह हो गई है? हाल ही में स्पॉटबॉय को दिए हुए इंटरव्यू में पूनम ने बताया था कि इस विवाद के बाद सैम ने गिड़गिड़ाते हुए उनसे माफी मांगी और कहा कि वो आगे ऐसा नहीं करेंगे.
इसके बाद पूनम ने उनके खिलाफ अपनी शिकायत को वापस ले लिया. पूनम ने बताया था कि इस बार सैम ने उन्हें इस कदर पीटा जिसके चलते वो ब्रेन हेमोरेज (Brain Hemorrhage) की शिकार हो गई. पूनम ने आरोप लगाते हुए कहा था कि मीडिया में उनके बारे में भला-बुरा लिखा जा रहा है लेकिन असल में सैम ने उनका फायदा उठाया है. वो उनके फोटोज और वीडियोज के जरिए पैसे कमाते हैं और हमेशा से हिंसक रहे हैं.
पूनम ने कहा कि उन्हें लगा शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसी वजह से उन्होंने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पूनम ने कहा कि उनका परिवार नहीं चाहता था कि वो इस रिश्ते में रहें लेकिन ये उनका फैसला था.