प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया था. इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को फिल्म देखने की नसीहत दी थी. फिल्म देखने के बाद चुनाव आयोग ने कोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपी थी.अब सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है.
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक पर चुनाव आयोग के फैसले में दखलअंदाजी नहीं करेगा. जाहिर सी बात है कि अब लोकसभा चुनाव के दौरान फिल्म का रिलीज हो पाना बेहद मुश्किल सा लग रहा है. अब संभावना है कि फिल्म 19 मई के बाद ही रिलीज होगी.
Supreme Court refuses to interfere with the Election Commission order banning release of biopic 'PM Narendra Modi'. pic.twitter.com/ZwYRzncZnx
— ANI (@ANI) April 26, 2019
यह भी पढ़ें:- पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का ट्रेलर T-Series ने यूट्यूब से हटाया
आपको बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय के अलावा मनोज जोशी, जरीना वहाब, बोमन ईरानी, दर्शन कुमार और बरखा बिष्ट जैसे कलाकार भी अहम रोल में है. उमंग कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. वह इससे पहले 'मैरीकॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकें हैं. संदीप सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेरॉय ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.