प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) का आज तीसरा सांग 'नमो नमो' रिलीज कर दिया गया है. गाने की शुरुआत एक हेलीपैड से होती है जहां पीएम मोदी का किरदार निभा रहे विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) मोबाइल पर अपने मां से बात करते हुए कहते है " मां मै बहुत आगे आ चूका हूं. अब पीछे हटने को मत कहना." पीएम मोदी के बात का जवाब देते हुए उनकी मां कहती हैं, "कौन कहता है तुझे पीछे हटने को, तू आगे बढ़ बेटा मुझे तुझपे गर्व है, जय हिंद." जवाब में पीएम मोदी भी 'जय हिंद मां' बोलते हैं.
फिल्म के इस गाने में नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफर को दिखाया गया है वहीं उनकी निजी जीवन पर भी प्रकाश डाला गया है. ट्रेलर में उनके आध्यात्मिक सफर को भी दर्शाया गया है. इसी के साथ गाने में इंदिरा गांधी की भी झलक आपको देखने को मिलेगी. गाने में यह भी दिखाया गया है कि कैसे पीएम मोदी एक आदमी से स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपना थूक साफ करवाते हैं.
बता दें कि 'पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)' फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव डायरेक्टर संदीप सिंह हैं और उन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है. सुरेश ओबेरॉय और आनंद पंडित भी 'पीएम नरेंद्र मोदी' के निर्माता हैं. 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब और राजेंद्र गुप्ता भी हैं.