PM मोदी ने दिया 'कोरोना का पंचनामा' करने का संदेश, कार्तिक आर्यन का Video शेयर करके लिखी बड़ी बात
दुनियाभर के कई देशों के बाद अब भारत में भी बढ़ते कोरोनावायरस के मामले को मद्देनजर रखते हुए एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो लोगों को फिल्मी अंदाज में कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करते हुए घर पर रहने की सलाह देते हुए नजर आए थे.
Coronavirus in India: दुनियाभर के कई देशों के बाद अब भारत में भी बढ़ते कोरोनावायरस के मामले को मद्देनजर रखते हुए एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में अपने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो लोगों को फिल्मी अंदाज में कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए घर पर रहने की सलाह देते हुए नजर आए थे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पोंस मिला और लोग इसे काफी शेयर भी किया गया.
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी कार्तिक के इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लोगों को अहम संदेश दिया है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "युवा कलाकर भी कुछ कहना चाहते हैं, ये समय है 'ज्यादा सावधान' रहने का और 'कोरोना का पंचनामा' करने का. #भारत कोरोना से लड़ रहा है."
बता दें कि कोरोना के प्रति लोगों को सतर्क रहने का संदेश देते हुए आयुष्मान खुराना, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन समेत अन्य कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था.
पीएम मोदी (PM Modi) ने उनके भी पोस्ट्स को शेयर करते हुए लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है. गौरतलब है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस के 271 मामलों कन्फर्म हो चुके हैं. ICMR द्वारा पेश किये गए आंकड़ों के अनुसार इसमें 14,811 व्यक्तियों के कुल 15,701 नमूनों का परीक्षण 21 मार्च को सुबह 10 बजे तक किया गया है, इसमें 271 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं.