प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पर PETA ने लगाया जानवरों के प्रति क्रूरता का आरोप, जानें वजह
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) अब एक दूसरे के जीवनसाथी बन चुके हैं. क्रिस्चियन और हिन्दू रीति-रिवाजों से दोनों की शादी संपन्न हुई.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) अब एक दूसरे के जीवनसाथी बन चुके हैं. क्रिस्चियन और हिन्दू रीति-रिवाजों से दोनों की शादी संपन्न हुई. अब प्रियंका और निक अपने रिसेप्शन के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं. खबरों की माने तो 4 दिसंबर को दिल्ली में इस फंक्शन का आयोजन किया जाएगा. इसी बीच निकयंका की शादी को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है. PETA ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पर पशुओं के प्रति क्रूरता का आरोप लगाया है. बता दें कि प्रियंका और निक की शादी में हाथी और घोड़ों का इस्तेमाल किया गया था.
PETA के ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक ट्वीट किया गया. ट्वीट में लिखा गया था कि, "डियर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास. अब लोग शादी में हाथी और घोड़ो का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. शादी की बधाइयां लेकिन हमें खेद हैं कि जानवरों के लिए यह एक अच्छा दिन नहीं था."
यह भी पढ़ें:- लाल सिंदूर और हरी साड़ी- देखें प्रियंका चोपड़ा का सुहागन अवतार, पति निक जोनस भी हैं साथ
बता दें कि सोशल मीडिया पर प्रियंका और निक को पहले ही काफी ट्रोल किया जा रहा था. दरअसल, उनकी शादी में जबरदस्त आतिशबाजी की गई थी. प्रियंका ने दिवाली पर फैन्स से पटाखे न फोड़ने की अपील की थी. अब जब उनकी शादी में पटाखे फोड़े गए, तो लोगों को यह बात जरा भी पसंद नहीं आई.