'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' का दूसरा गाना गुरूवार को रिलीज कर दिया गया. इस गाने का नाम है 'जितनी दफा'. यह एक प्यार भरा गाना है जिसके बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं और म्यूजिक जीत गांगुली ने दिया है. इस गाने को यस्सर देसाई और जीत गांगुली ने गाया है. इस गाने में जॉन अब्राहम के किरदार की निजी जिंदगी के बारे में बताया गया है. एक तरफ जहां अपनी पत्नी के साथ उनके रिश्ते को दिखाया गया है, वहीं डायना पेंटी के किरदार के साथ भी उनके रिश्ते पर रौशनी डाली गई है.
आपको बता दें कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम और डायना पेंटी आर्मी ऑफिसर्स का किरदार निभा रहे है. अब इन दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती हैं या उससे कुछ ज्यादा, यह गाना आपके मन में इस सवाल को जरुर पैदा करेगा.
'परमाणु' सन 1998 में किए गए परमाणु बम के परीक्षण पर आधारित है. यह परीक्षण पोखरण में किया गया था. खबरों के मुताबिक इस फिल्म की कहानी के लिए लगभग 3 साल तक रिसर्च की गई थी और इस कहानी को जॉन अब्राहम के ऑफिस में ही तैयार किया गया था. 'परमाणु' को कई विवादों से भी गुजरना पड़ा था. दरसल इस फिल्म के निर्माता जॉन अब्राहम और सह-निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के बीच विवाद के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट बार-बार पोस्टपोन की जा रही थी. यह मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया था पर अब आखिरकार यह फिल्म 25 मई को रिलीज होने जा रही है. जॉन अब्राहम और डायना पेंटी के अलावा बोमन ईरानी और अनुजा साठे भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. 'परमाणु' का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है.