परिणीति चोपड़ा ने मास्क पहन सभी से की अपील, कहा- कोरोना वायरस से रहें संभलकर
परिणीति चोपड़ा का जलवा आने वाले समय में साइना नेहवाल की बायोपिक से दिखाई देगा. इस फिल्म के लिए परिणीति ने जमकर पसीना बहाया है.
चीन (China) में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) पर नियंत्रण पाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस खतरनाक संक्रमण ने चीन में अब तक 1,016 लोगों की जान ले ली हैं. जबकि 42,638 तक लोग इस संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं. माना जा रहा है कि नया वायरस पिछले साल एक ऐसे बाजार से फैला है जहां हुबेई की राजधानी वुहान में जंगली जानवरों के मांस को बेचा जाता है, वुहान शहर कोरोना वायरस के प्रकोप का केंद्र है. कोरोना वायरस के कुछ मामले भारत में भी देखने को मिले. ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सभी से इस संक्रमण से बच कर रहने की अपील की हैं. दरअसल रणबीर कपूर और सनी लियोनी के बाद परिणीति चोपड़ा भी मास्क पहने हुए दिखाई दी. परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो मास्क पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
परिणीति ने मास्क पहने हुए फोटो शेयर करने के साथ लिखा ‘दुख भरा है. लेकिन मुझे लगता है कि यही हालात है. सेफ रहिए. यह भी पढ़े: चीन में कोरोनावायरस का खौफ! सैकड़ों की जानलेवा बीमारी से क्या फेस मास्क सुरक्षित रख सकता है?
वर्कफ्रंट की बात आपको बता दे कि परिणीति चोपड़ा का जलवा आने वाले समय में साइना नेहवाल की बायोपिक से दिखाई देगा. इस फिल्म के लिए परिणीति ने जमकर पसीना बहाया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान परिणीति घायल भी हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने रिकवर कर दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी. इस फिल्म को अमोल गुप्ते ने डायरेक्ट किया है.